आग में पांच प्रतिष्ठान जलकर राख

होजाई (असम), 16 फरवरी (हि.स.)। जिले के लंका में लंका-नगांव बाईपास इलाके में अचानक लगी भीषण आग के चलते अफरा-तफरी मच गयी। हादसे में पांच व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गये।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि लंका के वार्ड नंबर 7 इलाके में बाईपास के पास लगी आग में दो मोटर पार्ट्स की दुकानें, दो गैरेज और एक किराने की दुकान जलकर राख हो गई।

व्यापारियों को आग लगने की खबर रात में उस समय लगी जब आग की उठ रही ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही थीं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां पहुंचकर आग पर जब तक काबू पाने में सफल हुई तब तक पांच व्यावसायिक प्रतिष्ठान जलकर राख हो गईं।

हालांकि, इससे सटे बड़े रिहायशी इलाके को बचा लिया गया है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। विनाशकारी आग में 50 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया है। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

हिन्दुस्थान समाचार/प्रकाश/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर