मप्रः चना उपार्जन के लिये 20 फरवरी से प्रारम्भ होंगे पंजीयन

भोपाल, 18 फरवरी (हि.स.)। किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्रालय द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप एवं भारत सरकार की प्राईस सपोर्ट स्कीम योजना अंतर्गत विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर चने उपार्जन के लिए किसान पंजीयन 20 फरवरी से 10 मार्च 2024 तक किये जाएंगे।

यह जानकारी रविवार को कृषि उप संचालक सुमन प्रसाद ने दी। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि पंजीयन नि:शुल्क व्यवस्था के लिए स्वंय के मोबाईल नंबर, ग्राम पंचायत या जनपद पंचायत या तहसील कार्यालयों में स्थापित सुविधा केन्द्रों पर एवं पूर्व वर्ष की भांति सहकारी समितियों, एफपीओ. एवं एफपीसी शुल्क 50 रूपये के साथ एमपी ऑनलाईन कियोस्क एवं कॉमन सर्विस सेंटर पर लोक सेवा केन्द्रों एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साईबर कैफे पर भी कराये जा सकते हैं। कृषक भाई अपनी उपज का पंजीयन कराने से पहले आधार नंबर से बैंक खाता एवं मोबाईल नंबर को आवश्यक रूप से लिंक करा ले। किसान के परिवार में जिन सदस्यों के नाम भूमि होगी, वे सभी अपना पृथक-पृथक पंजीयन कराएंगे। किसान की भूमि यदि अन्य जिले में है तो उस जिले में पंजीयन कराया जाएगा। जिले में अलग-अलग स्थानों पर भूमि होने पर एक ही केन्द्र पर सभी भूमियों का पंजीयन होगा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर