महिला शिक्षिका से दिनदहाड़े एटीएम कार्ड लूटकर भागे बदमाश, बाद में हजारों रूपए उड़ाए

फोर व्हीलर गाड़ी में बैठकर फरार

शिवपुरी,19 फरवरी (हि.स.)। शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले हाजी सानू मार्केट में स्थित एसबीआई के एटीएम से दो बदमाश एक शिक्षिका का एटीएम कार्ड लूटकर भाग निकले। घटना को बदमाशों ने उस वक्त अंजाम दिया जब शिक्षिका एटीएम से रुपए निकालने के बाद बाहर निकल रही थी। इसके बाद बदमाशों ने किसी अन्य एटीएम में जाकर दो बार में 29 हजार 500 रुपए निकाल लिए। खास बात यह रही कि घटना के वक्त बदमाशों की गाड़ी सामने रोड के दूसरी तरफ खड़ी हुई थी जिसमें दो अन्य बदमाश बैठे हुए थे। घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश फोर व्हीलर गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। फिलहाल पीड़ित शिक्षिका ने कोतवाली थाना पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।

कोलारस ब्लॉक के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत आशा जैन पत्नी अनिल जैन उम्र 50 वर्ष निवासी वर्मा कॉलोनी, सुबह छतरी जैन मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रही थी तभी रास्ते में कल्ला पान भंडार के पास स्थित एसबीआई एटीएम पर शिक्षिका रुपए निकालने के लिए रुकी जहां उसने एटीएम से 3000 रुपए निकाले। पीड़ित शिक्षिका का कहना है कि इस बीच एटीएम से रुपए निकलते वक्त एक अन्य शख्स एटीएम में अंदर खड़ा हुआ था जिसने पैसे आहरण करते समय पासवर्ड देख लिया और जैसे ही कार्ड बाहर निकाला तभी हाथ से कार्ड को छीन कर बदमाश भाग निकला, जिसके साथ बाहर एक अन्य बदमाश भी खड़ा हुआ था। शिक्षिका के मुताबिक दोनों बदमाश सफेद रंग की फोर व्हीलर गाड़ी में बैठकर भाग खड़े हुए। इसके बाद 9:12 बजे शिक्षिका के खाते से बदमाशों ने एटीएम से पहले 9500 रुपए निकाले। इसके बाद 20 हजार रुपए और निकाल लिए। इस तरह बदमाशों ने शिक्षिका के एटीएम कार्ड से 29500 रुपए पार कर दिए। इस बीच भागती हुई शिक्षिका घर पहुंची तो मोबाइल में रुपए निकाले जाने का मैसेज देखा तो फिर शिक्षिका ने कार्ड को ब्लॉक करा दिया तब कहीं जाकर रूपयों का ट्रांजेक्शन रुका।

हिंदुस्थान समाचार/ रंजीत गुप्ता/नेहा

   

सम्बंधित खबर