राजगढ़ः झगड़ा की मांग को लेकर सरसों की फसल व टापरी में लगाई आग, केस दर्ज

राजगढ़, 20 फरवरी(हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम पाड़ल्या में रहने वाले व्यक्ति से ग्राम सेमल्या निवासी दो लोगों के द्वारा झगड़ा प्रथा के तहत रुपयों की मांग की गई, नही देने पर उन्होंने सरसों की फसल व टापरी में आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने मंगलवार को आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम पाड़ल्या निवासी मोरसिंह (45) पुत्र कासीराम तंवर ने बताया कि ग्राम सेमल्या निवासी रामचंदर पुत्र किशनलाल तंवर और कैलाश पुत्र कालू तंवर झगड़ा प्रथा के तहत रुपयों की मांग कर रहे है, नही देने पर उन्होंने सरसों की फसल व टापरी में आग लगाकर नुकसान कर दिया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 435, 436 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

   

सम्बंधित खबर