3 शातिर बदमाश गुजरात से गिरफ्तार किया

मुंबई,20 फरवरी (हि. स.)। पालघर जिले की वालीव पुलिस स्टेशन (मीरा भाईदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय ) के अपराध जांच दस्ते ने सुरेंद्रनगर,गुजरात से लगभग 16 लाख की नकदी चोरी करने के आरोप में तीन शातिर बदमाशो को गिरफ्तार करने सफलता अर्जित की है।इनके पकड़े जाने से 3 मामलो का खुलासा हुआ है। यह कार्रवाई डीसीपी पौर्णीमा चौगुले-श्रींगी व एसीपी उमेश माने-पाटिल के मार्गदर्शन में वालीव पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जयराज रणवरे की टीम ने की है।

पुलिस के अधिकारी ने बताया कि 14 फरवरी की शाम एक कार से बदमाशो ने 15,99,133 रूपये की नकदी से भरा बैग गायब कर दिया था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से बदमाशो की पहचान की। और नितेश ऊर्फ पोया धरमशी बुटीया (36),दिलीप ऊर्फ कालीया करसन भोजीया (28) और भरत ऊर्फ मिठीया धिरु बुटीया (38) को जि.सुरेंद्रनगर,गुजरात से जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया।

तीनो आरोपी गुजरात के रहने वाले है। जांच से पता चला है कि गिरफ्तार आरोपियों ने मीरा-भाइंदर, वसई-विरार इलाके में इसी तरह के कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है।

बदमाशो के पास से कुल 9,05,000 रूपये की नगदी भी बरामद की गई है।

हिंदुस्थान समाचार/

   

सम्बंधित खबर