बीजापुर : दो पंचायत सचिव हुए निलंबित, एक रोजगार सहायक की गई नौकरी

बीजापुर, 21 फरवरी (हि.स.)। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी हेमन्त रमेश नंदनवार ने बुधवार को महात्मा गांधी नरेगा योजना के स्वीकृत निर्माण कार्य में लापरवाही एवं प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत स्वीकृत आवास को प्रारंभ नहीं किए जाने के कारण जनपद पंचायत भैरमगढ़ के ग्राम पंचायत केशकुतुल के सचिव महादेव वट्टी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

वहीं ग्राम पंचायत फुल्लोड़ के सचिव जोगेंद्र हेमला पर मनरेगा के कार्यों में प्रतिदिन नियोजित श्रमिक कम होने के साथ आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में वृद्धि, अपूर्ण कार्यों को कराने में अपेक्षित कार्य नहीं कराने के कारण निलंबन को कार्रवाई की गई है। दोनों सचिव उच्च अधिकारियों के निर्देशों की लगातार अवहेलना एवं कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरत रहे थे। छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन तथा अपील) नियम 1998 के प्रावधानों के अंतर्गत कार्रवाई की गई है। इसके अलावे ग्राम पंचायत बेंगलूर के 89 दिवस हेतु कार्यरत रोजगार सहायक अर्जुन कश्यप की ग्राम पंचायत में मनरेगा के कार्य में प्रतिदिन नियोजित श्रमिक कम होने एवं आधार बेस्ड पेमेंट सिस्टम में अपेक्षित प्रगति नहीं होने के चलते सेवा सम्माप्त करने हेतु नियोक्ता सरपंच, सचिव को निर्देशित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर