जांजगीर: आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित

कोरबा / जांजगीर-चांपा, 22 फरवरी (हि.स.)। एकीकृत बाल विकास परियोजना जांजगीर के जनपद पंचायत नवागढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत खैरा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02, ग्राम पंचायत कुटरा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01, ग्राम पंचायत कुथुर के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01, ग्राम पंचायत खैरा के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 02, ग्राम पंचायत अवरीद के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 01 एवं ग्राम पंचायत धुरकोट के आंगनबाड़ी केन्द्र क्रमांक 03 में सहायिका के रिक्त पद हेतु 11 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। उक्त पद हेतु 8वीं कक्षा उत्तीर्ण उक्त ग्राम के अभ्यर्थी आवेदन पत्र कार्यालयीन दिवस पर सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जांजगीर नवागढ़ 2 (जाज्वल्यदेव नवीन कन्या महाविद्यालय जांजगीर के पीछे पुराना बाल संरक्षण गृह ) में सीधे जमा कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। विस्तृत जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जांजगीर नवागढ़ 2 से संपर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर