होल्डिंग टैक्स नहीं तो पानी का कनेक्शन नहीं: मेयर

गुवाहाटी, 22 फरवरी (हि.स.)। गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के मेयर मृगेन शरणिया ने कहा है कि जबतक कोई व्यक्ति अपने घर का होल्डिंग टैक्स जमा नहीं करता है तब तक उसे पानी का कनेक्शन नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस टैक्स, बिजली बिल आदि की वसूली को लेकर काफी सख्त रुख अख्तियार कर रहा है।

मेयर शरणिया आज यहां मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने घर या व्यावसायिक प्रतिष्ठान का बिजली बिल समय पर जमा नहीं करता है तो उसके घर का होल्डिंग नंबर तथा उसके व्यावसायिक प्रतिष्ठान का ट्रेड लाइसेंस कैंसिल कर दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इसी बीच गुवाहाटी नगर निगम द्वारा राजधानी के कई मकान मालिकों को संपत्ति अटैच करने संबंधी नोटिसें भी भेजी जा चुकी है। वहीं, कई व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के खिलाफ ट्रेड लाइसेंसों को लेकर जुर्माना भी लगाया जा चुका है।

हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर