जेडईओ मढ़ ने प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

जम्मू। स्टेट समाचार
क्षेत्रीय शिक्षा कार्यालय द्वारा समग्र शिक्षा के तत्वावधान में गुरवार को स्कूल प्रबंधन समितियों (एसएमसी), स्कूल प्रबंधन और विकास समितियों (एसएमडीसी), ग्राम शिक्षा समिति (वीईसी) और पीआरआई सदस्यों का एक प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम यहां मढ़ सरकारी हाई स्कूल घो मन्हासना, जोन मढ़ में आयोजित किया गया। समुदाय के सदस्यों को सरकार के विकास में एसएमसी/एसएमडीसी/वीईसी और पीआरआई सदस्यों की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से परिचित कराया गया। उनसे अनुरोध किया गया कि वे आगे आएं और अपने इलाके के बच्चों के भविष्य के लिए शिक्षा प्रणाली को पुनर्जीवित करें। कक्षा 1 से 8वीं तक नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकें, नि:शुल्क वर्दी, एससी/एसटी/ओबीसी/विकलांग छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं और केवल 8वीं कक्षा के लिए राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति (एनएमएमएस) आदि से अवगत करवाया गया। समुदाय के सदस्यों से आम जनता को अपने बच्चों को उच्च योग्य शिक्षकों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने और कई सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी स्कूलों में भेजने के लिए प्रोत्साहित करके नामांकन को बढ़ावा देने का भी आग्रह किया गया। विभिन्न विद्यालय समितियों के वक्ताओं ने विद्यार्थियों के कल्याण एवं शिक्षा व्यवस्था के उत्थान हेतु अपने बहुमूल्य सुझाव दिये।

   

सम्बंधित खबर