भोपाल: भदभदा बस्ती पहुंचे जीतू पटवारी, कहा-पीड़ितों को प्रधानमंत्री आवास दिये जाएं

भोपाल, 24 फ़रवरी (हि.स.)। एनजीटी के आदेश पर भदभदा झुग्गी बस्ती में बचे हुए मकानों को गिराने का काम जारी है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शनिवार को भदभदा बस्ती पहुंचे और प्रभावित परिवारों से मिले। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर तोड़े गए हैं, उन्हें प्रधानमंत्री आवास दिए जाना चाहिए।

भोपाल की भदभदा झुग्गी बस्ती में 3 दिन में करीब 268 घरों पर बुलडोजर चल चुके हैं। अब 118 घर और बचे हैं, जिन्हें आज हटाया जा रहा है। 500 से ज्यादा पुलिसकर्मियों के साये में चल रही कार्रवाई के चलते एक किलोमीटर दूर बैरिकेडिंग करके रास्ता रोक दिया गया है। इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी भदभदा बस्ती पहुंचे और प्रभावित परिवारों से बात की। उन्होंने कहा कि यह सरकार उद्योगपति, धन्नासेठों और सूटबूट की है। कम से कम इन गरीबों को एक-एक प्रधानमंत्री आवास तो मिलना ही चाहिए। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखूंगा। उन्होंने कहा कि ऐसा हम फिल्मों में देखते थे, कि एक होटल नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल की परिधि में आती थी, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं होती। उन्होंने कहा कि जो परिवार यहां रहते थे, उनको पीएम आवास मिलना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे

   

सम्बंधित खबर