परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में सीएसआर योजना को बेहतर ढंग से चलाएं: सीएमडी

गोड्डा, 24 फरवरी (हि.स.)। ईसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक समीरन दत्त ने शनिवार को राजमहल खनन क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने हुर्रासी परियोजना में बन रहे नए सीचपी साइट का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

राजमहल परियोजना अंतर्गत तालझारी, बसडीहा, लोहांडिया, बीएलएएस पैच सहित डीप माइंनिग, सीएचपी एवं सैलो लोडिंग पॉइंट, आरसीएमएल क्रशर का भी निरीक्षण किया एवं डस्ट सरप्रेशर सिस्टम का यहां उद्घाटन किया। बाद में उन्होंने अंबे माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड कैंप में पौधारोपण भी किया और अधिकारियों को पर्यावरण संतुलन एवं प्रदूषण नियंत्रण पर विशेष रूप से कार्य करने का निर्देश दिए।

निरीक्षण कार्यक्रम के बाद दत्ता ने तालझारी गांव के दो भूदाताओं के बीच सीएसआर मद से तालझारी गांव के छोटा राजा मुर्मू एवं पौलुश हांसदा को दो ई रिक्शा दिया। उन्होंने अधिकारियों को परियोजना प्रभावित क्षेत्र में सीएसआर योजना को अधिक से अधिक लागू करने का निर्देश दिया। देर शाम अध्यक्ष सह प्रबंधन निदेशक समीरान ने दत्ता ने राजमहल क्षेत्र के पुनर्वास व विस्थापन दल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं यूनियन के अधिकारियों के साथ बैठक कर खनन क्षेत्र एवं उत्पादन उत्पादकता में वृद्धि करने के लिए पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।

इस मौके पर क्षेत्रीय महाप्रबंधक एएन नायक, महाप्रबंधक (संचालन) सतीश मुरारी, हुर्रासी परियोजना के जीएम ओम प्रकाश चौबे, क्षेत्रीय अभियंता (असैनिक) मनोज कुमार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संतोष कुमार पधान, आरके सिंह, ओपी चौधरी आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर