प्रधानमंत्री मोदी ने खरसिया के बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज की रखी नींव

रायगढ़ 26फरवरी24(हि.स.)। रायगढ़ जिला के खरसिया रेलवे स्टेशन में सोमवार को एक वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रूप से खरसिया के बहुप्रतीक्षित ओवरब्रिज सहित देश भर के 554 रेलवे स्टेशनों के पुर्नविकास की नींव रखी।

कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के पदाधिकारियों सहित भाजपा से महेश साहू, गिरधर गुप्ता, कमल गर्ग, अवधनारायण सोनी, सतीश अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, आनंद अग्रवाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता लेखन ठाकुर तथा अनेक गणमान्यों की उपस्थिति में जनमानस के प्रखर नेता महेश साहू ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिसका संकल्प मैंने चुनावी घोषणा पत्र में रखा था, आज वह योजना साकार रूप लेने जा रही है। वहीं देश भर में चौतरफा विकास हो रहा है और यही विकसित भारत का संकल्प है, यही मोदी की गारंटी है।

हिन्दुस्थान समाचार /रघुवीर प्रधान

   

सम्बंधित खबर