खराब रैंकिंग व कार्य में लापरवाही पर 10 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि

- सहायक पर्यटन अधिकारी के विरूद्ध शासन में चार्जशीट भेजने का निर्देश

- मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर जनवरी की रैंकिंग में मंडल के तीनों जनपदों को 32 योजनाओं में मिला ए प्लस श्रेणी

मीरजापुर, 26 फरवरी (हि.स.)। बार-बार चेतावनी देने के बाद भी कार्याें में सुधार न लाने एवं रैकिंग में अपेक्षित प्रगति न होने पर मंडलायुक्त डॉ. मुथुकुमार स्वामी बी. ने नाराजगी व्यक्त करते हुए 10 अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्ठि दी। साथ ही सहायक पर्यटन अधिकारी के विरूद्ध शासन में चार्जशीट बनाकर भेजने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड वाले विकास कार्याें, कानून व्यवस्था, कर करेत्तर, राजस्व वसूली व वादो के निस्तारण के प्रत्येक बिन्दुओं के प्रगति कार्य की समीक्षा मंडलायुक्त ने सोमवार को आयुक्त कार्यालय सभागार में उप पुलिस महानिरीक्षक व तीनों जनपदों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी व सभी मण्डलीय अधिकारियों के साथ की।

प्रतिकूल प्रविष्ठि वाले अधिकारियों में अधीक्षण अभियन्ता विद्युत मीरजापुर एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत खण्ड-2 मीरजापुर, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मीरजापुर एवं भदोही, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्रान्तीय खंड, उपायुक्त उद्योग मीरजापुर एवं भदोही, उप निदेशक समाज कल्याण एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी भदोही तथा राजस्व वसूली में खराब प्रगति पर मंडलीय अधिकारी जीएसटी को प्रतिकूल प्रविष्ठि देने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अगले माह अपेक्षित सुधार न आने पर निलम्बन के लिए शासन में संस्तुति की जाएगी।

जनवरी के प्रगति की समीक्षा में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर शासन की ओर से की गई रैकिंग में मंडल के तीनो जनपद 32 विकास योजनाओं में ए प्लस श्रेणी उपलब्धी हालिस की हैं। इस दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक आरपी सिंह, जिलाधिकारी मीरजापुर प्रियंका निरंजन, सोनभद्र चन्द्रविजय सिंह, भदोही गौरांग राठी, पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, पुलिस अधीक्षक भदोही मीनाक्षी कात्यान, मुख्य विकास अधिकारी मीरजापुर विशाल कुमार, सोनभद्र सौरभ गंगवार, भदोही यशवंत कुमार, अपर आयुक्त मीरजापुर डॉ विश्राम, अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र, अपर जिलाधिकारी भदोही के अलावा सभी विभागों के मंडलीय अधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर