ओवरलोडिंग व सड़क सुरक्षा मानकों को लेकर एआटीओ प्रवर्तन ने 30 वाहनों का काटा चालान, नौ लाख जुर्माना लगाया

-13 सीज व 17 वाहनों का काटा चालान, कुल 30 वाहनों को किया चेकिंग

फतेहपुर, 28 फरवरी (हि.स.)। जिले में बुधवार बीती रात सड़क सुरक्षा व ओवरलोडिंग के खिलाफ परिवहन विभाग द्वारा चलाए गये चेकिंग अभियान के दौरान कुल 29 वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। एआरटीओ प्रवर्तन लक्ष्मीकांत द्वारा 13 ट्रकों को सीज किया गया, साथ ही 17 अन्य ओवरलोड ट्रकों पर कुल नौ लाख का जुर्माना लगाते हुए चालान किया है।

खागा तहसील व कोतवाली क्षेत्र व सदर कोतवाली व राधानगर थाना क्षेत्र में बीती रात व आज सुबह ओवरलोडिंग व अन्य सुरक्षा नियमों के अनुपालन को लेकर एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय लक्ष्मीकांत द्वारा मंगलवार की रात्रि रात व बुधवार सुबह औचक चेकिंग अभियान चलाया गया। खागा तहसील व कोतवाली क्षेत्र में चलाये गये चेकिंग अभियान के दौरान 05 ट्रकों पर भारी जुर्माना लगाते हुए सीज किया गया। सदर कोतवाली व राधानगर थाना क्षेत्र में 08 ट्रकों पर ओवरलोडिंग सहित सड़क सुरक्षा के मानक अधूरे पाये जाने पर सीज किया गया। वहीं कुल 17 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की गई।

एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय लक्ष्मीकांत ने बताया कि समय समय पर जिले में ओवरलोडिंग सहित सड़क सुरक्षा नियमों के अनुपालन व जागरूकता के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चलाया जाता रहता है। बीती रात खागा तहसील व सदर कोतवाली व राधानगर थाना क्षेत्र में सड़क सुरक्षा मानकों व जागरूकता के उद्देश्य से चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 13 ट्रकों को सीज किया गया और 17 अन्य ट्रकों का चालान किया गया। कुल 09 लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। ओवरलोडिंग को रोकने के लिए आगे भी कार्रवाई की जारी रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

   

सम्बंधित खबर