बेमेतरा : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से मिलने वाले लाभ की दी गई जानकारी

पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाएं : अपर कलेक्टर मार्कण्डेय

बेमेतरा, 28 फ़रवरी (हि.स.)। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत जिले के पारंपरिक व्यवसायों से जुड़े शिल्पकारों एवं कारीगरों को बढ़ावा देने के उद्येश्य से सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान, रायपुर द्वारा आज बुधवार को कलेक्टर सभागार में सेमिनार का आयोजन अपर कलेक्टर सीएल मार्कण्डेय की उपस्थिति में किया गया। अपर कलेक्टर द्वारा अपने संबोधन में पात्र व्यक्तियों तक योजना का लाभ पहुंचाने एवं पारम्परिक कुटीर उद्योग के उन्नयन हेतु लोगों को प्रोत्साहित किया गया। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम संस्थान, रायपुर से उपस्थित दामोदर बेहरा द्वारा प्रधानमंत्री विश्वकर्मा पोर्टल के संचालन एवं योजनांतर्गत लाभों के विस्तृत जानकारी दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंद्रनारायण शुक्ल

   

सम्बंधित खबर