रीवाः जेएनसीटी कॉलेज रतहरा में आज लगेगा रोजगार मेला

रीवा, 13 मार्च (हि.स.)। कलेक्टर प्रतिभा पाल के निर्देश पर जिला रोजगार कार्यालय, जेएनसीटी कालेज एवं वर्क टूगेदर रीवा के संयुक्त तत्वाधान में जेएनसीटी कॉलेज रतहरा में आज (बुधवार को) एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में पेसिफिक साइबर टेक्नॉलाजी प्रा.लि. सिलवासा, उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस जबलपुर, वर्ग-टूगेदर, फ्लिप कार्ट, एलएण्डटी रीवा, आई सेक्ट ग्रुप रीवा, गैवीनाथ कृषक प्रोड्यूसर कंपनी लि. सतना एवं ब्रोक्स इण्डिया लिमि. गुजरात की कंपनियों द्वारा युवाओं का चयन किया जाएगा।

रोजगार उप संचालक अनिल दुबे ने बताया कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश कार्यक्रम के तहत जिले के बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये इस रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक बेरोजगार युवक-युवतियाँ रोजगार मेले में पहुंचकर प्रात: 11 बजे से दोपहर दो बजे तक अपना पंजीयन करा सकते हैं। युवाओं के लिए शैक्षणिक योग्यता 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं एमबीए, आईटीआई, डिप्लोमा, मैकेनिकल इंजी./बीई मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल्स तथा फार्मेसी डिप्लोमा अथवा बैचलर डिग्री उत्तीर्ण होना निर्धारित की गई है। उनकी आयु 18 से 35 वर्ष के बीच हो। वेतन भत्ता 10 हजार रुपये से 40 हजार रुपये तक निर्धारित किया गया है। युवक अपने साथ अंकसूची तथा निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, आधार कार्ड या वोटर आईडी, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन एवं पासपोर्ट साइज के दो नवीनतम फोटो लेकर आएं।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर