जबलपुर : सैलरी नहीं मिलने से धरने पर बैठा डीईओ ऑफिस का स्टाफ

जबलपुर , 13 मार्च (हि.स.)। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कई कर्मचारियों को कई माह से सैलरी ना मिलने के कारण धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। कई ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें नवंबर 2023 से अभी तक सैलरी नहीं मिली है।

योजना अधिकारी रामानुज तिवारी के अनुसार विभाग में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य कर्मचारियों की सैलरी अभी तक नहीं हुई है। कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा इसके चलते प्रदर्शन किया जा रहा है। तिवारी के अनुसार विभाग में ऐसे लोग हैं जिन्हें कई महीनों से सैलरी नहीं मिल पा रही है। जबलपुर में पूर्व में पदस्थ रहे डीईओ एसके नेमा से जुड़े एक अवमानना प्रकरण के कारण आयुक्त कोष एवं लेखा भोपाल के द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण का पत्र प्रेषित कर जबलपुर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के आहरण संवितरण (डीडीओ ) कोड पर रोक लगा दी गई है। जबकि वर्तमान में एसके नेमा दमोह में पदस्थ हैं।

दरअसल पूनम मालवीय एवं अन्य को तत्कालीन डीईओ ने वर्ष 2019 मे क्रमोन्नति का आदेश जारी कर दिया था। इसके बाद इनका प्रकरण संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा के पास अनुमोदन हेतु गया। संयुक्त संचालक कोष लेखा ने डीईओ के आदेश को गलत माना क्योंकि पदोन्नति से इंकार करने के कारण क्रमोन्नति का लाभ नहीं दिया जा सकता था। आयुक्त कोष एवं लेखा के द्वारा आयुक्त लोक शिक्षण को पत्र प्रेषित कर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय जबलपुर के डीडीओ कोड पर रोक लगी दी गई जबकि गफलत पूर्व डीईओ ने की थी वहीं उक्त प्रकरण नवंबर मे समाप्त हो चुका है। कर्मचारियों ने तत्काल डीडीओ कोड बहाल करने की मांग की है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक

   

सम्बंधित खबर