बरपेटा जिला छात्र संघ ने सीएए को निरस्त करने की मांग में किया सत्याग्रह

बरपेटा (असम), 15 मार्च (हि.स.)। ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन के आह्वान पर आज बरपेटा जिला छात्र संघ इकाई ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को निरस्त करने की मांग को लेकर सामूहिक सत्याग्रह किया।

सत्याग्रह के दौरान छात्र संगठन ने केंद्र, राज्य सरकार और भाजपा के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर सीएए को स्वीकार नहीं करेंगे।

सैकड़ों आसू प्रदर्शनकारियों ने बरपेटा के शहीद भवन से शहर के मध्य एक रैली निकालकर सीएए के विरोध में जमकर नारेबाजी की। बरपेटा आंचलिक छात्र संघ के सहयोग से बरपेटा जिला छात्र संघ द्वारा आयोजित सत्याग्रह कार्यक्रम में भाग लेते हुए, अखिल असम छात्र संघ के सांगठनिक सचिव नयनज्योति दास ने सरकार से छात्र संस्था के कार्यकर्ताओं को मानसिक यातना न देने की चेतावनी दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ प्रकाश/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर