महतारी वंदन योजनाः अब हितग्राही स्वयं देख सकते हैं अपने भुगतान राशि की स्थिति

बलौदाबाजार, 16 मार्च (हि.स.)। राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 1 मार्च 2024 से लागू कर दी गई है। जिसमें बलौदाबाजार-भाटापारा जिले अंतर्गत 331056 महिलाएं पंजीकृत है। उक्त पात्र हितग्राहियों के खाते में एक-एक हजार रुपये राशि अंतरित की गई है। जिले में लगभग 7634 हितग्राहियों के खाता क्रमांक त्रुटि सुधार किया गया है। जिनकी भुगतान की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। पात्र हितग्राही अपने पंजीकृत मोबाईल नम्बर, आधार नम्बर एवं लाभार्थी नम्बर डालकर शासन द्वारा जारी की गई वेबसाइट एचटीटीपीएस डबल स्लेस महतारीवंदन डॉट सीजीस्टेट डॉट जीओव्ही डॉट इन स्लेस बेनिफीसरी डेश एप्पलीकेशन डेश स्टेटस के माध्यम से भुगतान की स्थिति देख सकते है। भुगतान की स्थिति खाता, आधार कार्ड या अन्य कारणों से लंबित है तो संबंधित हितग्राही कारण सहित आवेदन कर आंगनबाड़ी केन्द्र में सुधार करवा सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर