मतदान मोड़ में आये नोडल अधिकारियो को सौंपी गई जिम्मेदारियां

बागपत, 18 मार्च (हि.स.)। बागपत लोकसभा चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये प्रशासन एक्शन मोड़ में आ गया है। सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिम्मेदारियां सौंप दी है। कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेकर जरूरी दिशानिर्देश दिए गए है। आचार सहिंता का शत प्रतिशत पालन कराने के लिये कहा गया है।

जनपद बागपत में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए तीन विधानसभा बड़ौत,छपरौली, बागपत के 970210 मतदाता कुल 515 मतदान केंद्रों के 979 मतदेय स्थलों पर मतदान करेंगे जिसमें पुरुष मतदाता 527802, महिला मतदाता 442372 है अन्य मतदाता 36 ,दिव्यांग मतदाता 5722 80 प्लस के मतदाता 17651 है ।

मतदान कराने के लिए

अतुल कुमार अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को मतगणना एवं प्रशिक्षण केंद्रों पर टेंट फर्नीचर बैरिकेडिंग साउंड एवं विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी दी गयी है। के वी सिंह जिला पूर्ति अधिकारी को बैठक प्रशिक्षण मतदान मतगणना के दौरान जलपान व्यवस्था ,तूलिका शर्मा जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी को दिव्यांग मतदाताओं के मतदान की सुविधा ,राहुल भाटी जिला सूचना अधिकारी को जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमेटी एमसीएमसी। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए की समस्त नोडल अधिकारी अपने सहयोग के लिए न्यूनतम आवश्यकता अनुसार कर्मचारी स्टाफ की तैनाती अपने स्तर से करेंगे तथा उसकी सूची मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी मतदान कार्मिक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल संपन्न कराने में अपनी पूर्ण भूमिका निभाएं उन्होंने कहा कि जो नोडल प्रभारी अधिकारी अपने दायित्वों का निर्भन नहीं करेगा उस पर जिम्मेदारी तय करते हुए प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। चेतावनी दी है कि इलेक्शन मोड में सभी अफसर रहे। कोई जिला मुख्यालय ना छोड़े, आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए छोटी-छोटी बातों पर नजर बनाए रखें। निगरानी उड़न दस्ता टीम अपने कार्यों के प्रति रहे सचेत रहे। 26 अप्रैल को लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी लेने के लिए सभी को प्रेरित करें,वोटर लिस्ट में जिसका नाम हो वह 26 अप्रैल को मतदान अवश्य करें।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/ राजस्व पंकज वर्मा,मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ,अपर जिलाधिकारी न्यायीक सुभाष अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ,समस्त एसडीएम ,जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ सचिन/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर