मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार कर शिक्षकों ने किया प्रदर्शन, जताया विरोध

- मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या पर शोक

मीरजापुर, 18 मार्च (हि.स.)। क्वींस कालेज वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में हत्या पर शोक व्यक्त करते हुए शिक्षकों ने सोमवार को प्रदर्शन कर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया।

उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश मंत्री शिक्षक नेता राजेंद्र तिवारी ने घटना को स्तब्धकारी बताते हुए मृतक शिक्षक को एक करोड़ रुपये आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग की। वहीं शर्मा गुट के तीनों केंद्रों के शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। मंडलीय मंत्री गणेश प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष सत्यभूषण सिंह के नेतृत्व में जीआइसी और बीएलजे इंटर कालेज में मूल्यांकन कार्य का पूर्ण बहिष्कार किया गया। राजस्थान इंटर कालेज में विरोध जताया गया।

माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण गुट, शर्मा गुट और पांडेय गुट के नेतृत्व में शिक्षकों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा, पारिवारिक पेंशन और परिजनों को सुरक्षा देने की मांग की।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम

   

सम्बंधित खबर