रतलाम: वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन स्पेशल किराया के साथ

रतलाम, 19 मार्च (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर वलसाड-हिसार के मध्य दोनों दिशाओं में एक-एक फेरा स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराये के साथ किया जाएगा।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना के अनुसार गाड़ी संख्या 09091 वलसाड हिसार स्पेशल 23 मार्च शनिवार को वलसाड से 00.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के दाहोद (05.03/05.05, शनिवार), रतलाम (06.45/06.55), मंदसौर (08.30/08.32), नीमच (09.18/09.20) एवं चित्तौडग़ढ़(10.40/10.50) होते हुए शनिवार को 23.40 बजे हिसार पहुँचेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09092 हिसार बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल 24 मार्च को हिसार से 07.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के चित्तौडग़ढ़ (19.20/19.30), नीमच (20.50/20.52), मंदसौर (21.42/21.44), रतलाम (23.15/23.25) एवं दाहोद (00.55/00.57, सोमवार) होते हुए सोमवार को 07.00 बजे वलसाड पहुँचेगी। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, भरुच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल, रेवाड़ी एवं भिवानी स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया वेबसाइड पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी/नेहा

   

सम्बंधित खबर