महानपुर में चुनावी तैयारी को लेकर प्रशासनिक बैठक

महानपुर। स्टेट समाचार
आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर एआरओ (एडीसी) बसोहली अनिल कुमार ठाकुर के दिशा निर्देश पर चुनावी अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग, महानपुर में किया गया जिसकी अध्यक्षता एईआरओ ( तहसीलदार ) महानपुर राधिका सोहन ने की। इस अवसर पर ग्रामीण विकास अधिकारी महानपुर, जोनल अधिकारी, सेक्टर ऑफिसर, बीएलओ सुपरवाइजर तथा बीएलओ उपस्थित रहे। एईआरओ ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक चुनावी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा से निर्वाह करें और कहा कि आगामी चुनाव निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। एईआरओ ने सभी अधिकारियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित अधिकारियों की शंकाओं को दूर किया। उन्होंने बीएलओ को निर्देश दिया कि वह अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को आगामी चुनाव में भाग लेने के लिए प्रेरित करें ताकि आगामी चुनाव में अधिक से अधिक लोग वोट डालते हुए अपनी सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वाह करें।

   

सम्बंधित खबर