दमोह: जिला चिकित्सालय एवं आठ स्वास्थ्य केंद्रों को मिला पुरुस्कार

दमोह, 21 मार्च (हि.स.)। जिला चिकित्सालय सहित जिले के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पुरूस्कार मिला है। इन सभी को कायाकल्प अभियान में बेहतर कार्य करने के लिये पुरूस्कृत किया गया है।

गुरूवार को वर्ष 2023-24 हेतु राज्य स्तर से कायाकल्प फायनल मूल्यांकन में क्वालिफाई स्वास्थ्य संस्थाओं के नाम घोषित कर दिये गये हैं। कायाकल्प मानक अनुरूप दमोह जिले के जिला चिकित्सालय सहित 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पथरिया, जबेरा, तेन्दूखेड़ा, हिण्डोरिया, पटेरा एवं नोहटा, जेरठ एवं सदगुवां प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के पाए जाने पर इन सभी स्वास्थ्य संस्थाओं को कायाकल्प श्रेणी में पुरूस्कृत किया गया है। इन सभी संस्थाओं में उच्च स्तर की स्वच्छता, साफ-सफाई एवं संक्रमण पर नियंत्रण जैसे कायाकल्प मानकों के अनुरूप पाया गया।

जिला चिकित्सालय दमोह को प्रोत्साहन स्वरूप 03 लाख रू की राशि जबकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को 01 लाख रूपये व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नोहटा को 02 लाख रूपये और विकासखंड पथरिया अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जेरठ व सदगुवां को 50 हजार रूपये की राशि दी जायेगी। विदित हो कि कुल प्राप्त राशि में 75 प्रतिशत राशि संस्थाओं के सुदृढीकरण में उपयोग की जाती है और 25 प्रतिशत राशि संस्था को कायाकल्प मानक अनुरूप बनाये रखने में अहम् योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप दी जाती है।

हिन्दुस्थान समाचार/ डा.हंसा वैष्णव

   

सम्बंधित खबर