शिवा क्रिकेट क्लब ने सिंह चैलेंजर को पांच विकेट से दी शिकस्त

अखनूर। स्टेट समाचार
अखनूर के गांव दसकाल के सैन्य मैदान में प्रीमियर लीग टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का आयोजन शाम सिंह लंगेह और रवि कुमार के सहयोग से 50 सशस्त्र रेजिमेंट द्वारा कर्नल रजत सांगवान (एसएम) तथा मेजर अनीश आनंद की देखरेख में किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्य अतिथि के. डी. भगत (डीवाईएसपी) थे, जिनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष संजय सर्राफ व सुरिंदर शर्मा पूर्व सरपंच कुलदीप शर्मा व जगदीश व अन्य मौजूद थे। पहले दिन का मैच सिंह चैलेंजर और शिवा क्रिकेट क्लब अखनूर के बीच खेला गया। शिवा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही सिंह चैलेंजर ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 171/9 का स्कोर बनाया, जिसमें सोनू मल्होत्रा 63 रन, मानव 24 रनए स्टीफेन का 19 रनों का योगदान रहा। वहीं शिवा क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 17.5 ओवर में 175/5 रन बनाकर 5 विकेट से मैच जीत लिया। इस मौके पर राहुल शर्मा को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। वहीं विकास बाली और विनोद कुमार ने अंपायर तथा शुभम शर्मा ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मुख्य अतिथि के.डी. भगत ने विजेताओं और उपविजेताओं के बीच स्मृति चिन्ह और नकद पुरस्कार वितरित किए। मुख्य अतिथि के. डी. भगत ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई दी और उन्हें प्रतियोगिताओं के उच्च स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए अपने कौशल को और चमकाने के लिए अपनी ऊर्जा को फिर से जीवंत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत प्रतिभा है जिसे पहचानने और एक मंच प्रदान करने की आवश्यकता है जहां वे खुद को तलाश सकें। उन्होंने कहा कि युवा ही देश की असली संपत्ति हैं और उन्हें पूरा समर्थन और प्रोत्साहन देने के अलावा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें सुर्खियों में लाया जाना चाहिए।

 

   

सम्बंधित खबर