अरूप विश्वास के भाई के घर 70 घंटे की मैराथन तलाशी

कोलकाता, 23 मार्च (हि.स.) । पश्चिम बंगाल के मंत्री अरूप विश्वास के भाई स्वरूप विश्वास के घर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का तलाशी अभियान आखिरकार तीन दिनों बाद पूरा हो सका है। उनके घर 70 घंटे तक तलाशी चली है। बुधवार सुबह 7:00 बजे के करीब इनकम टैक्स के अधिकारी छापेमारी करने के लिए गए थे। उसके बाद शनिवार सुबह 5:00 बजे के करीब बाहर निकले हैं। यह पश्चिम बंगाल में अब तक की सबसे लंबी तलाशी है। इसके पहले मुर्शिदाबाद के बड़ज्ञा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्णा साहा के घर ईडी ने छापेमारी की थी। तब उन्होंने अपने दोनों फोन तालाब में फेंक दिए थे। उनके घर 65 घंटे तक तलाशी अभियान चलाया गया था।

स्वरूप ने आरोप लगाया कि यह तलाशी ''राजनीतिक बदले'' के लिए ली गई है। उन्होंने कहा कि आईटी टीम ने उनके घर से कोई नकदी, आभूषण या दस्तावेज जब्त नहीं किए हैं। स्वरूप के शब्दों में, ''''वे अपने साथ लाए ब्रीफकेस को लेकर वापस चले गए।'''' स्वरूप ने यह भी दावा किया कि उन्होंने आयकर अधिकारियों द्वारा पूछे गए सभी सवालों के जवाब दे दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर