होली के पहले नाम आ जायेंगे, बस्तर लोकसभा से जिसे भी मौका मिले सब मिलकर लड़ेंगे : दीपक बैज

जगदलपुर, 23 मार्च (हि.स.)। बस्तर लोकसभा के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि नामांकन के लिए समय कम है, मुझे लगता है होली के पहले नाम आ जायेंगे। बस्तर लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री कवासी लखमा और स्वयं की दावेदारी को लेकर दीपक बैज ने कहा कि लखमा हमारे वरिष्ठ हैं और हम उनके साथ हैं, जिसे भी मौका मिले सब मिलकर लड़ेंगे।

दीपक बैज ने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार नहीं चाहती कि कांग्रेस लोकसभा का चुनाव लड़े, इसलिए लगातार हमारी पार्टी को फाइनेंशियली कमजोर किया जा रहा है। खाते फ्रीज करना कांग्रेस के खिलाफ आपराधिक साजिश है। इस तरह किसी राजनीतिक दल को असहाय बनाकर स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते। नारी गारंटी योजना को लेकर दीपक बैज ने कहा कि यह योजना गेम चेंजर साबित होगी। हम महिलाओं को आश्वस्त करने फॉर्म भरवाएंगे। उन्हें एक लाख रुपये सालाना देने का कांग्रेस का वादा है। कल की बैठक में प्रमुख रूप से इस पर चर्चा हुई है, इसका असर भी लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर