निर्वाचन विभाग के निर्देश पर शर्मा को उदयपुर से भेजा जयपुर

उदयपुर, 23 मार्च (हि.स.)। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक कमलेश शर्मा को जयपुर सीएनडी शाखा में पदस्थापन किया गया है।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त की ओर से जारी आदेश में निर्वाचन विभाग के पत्र का हवाला देते हुए लोकसभा आम चुनाव 2024 के निर्वाचन कार्य में सहयोग के लिए कमलेश शर्मा को तत्काल प्रभाव से उदयपुर स्थित कार्यालय से मुक्त करते हुए जयपुर में सीएनडी शाखा में उपस्थिति देने के निर्देश दिए गए है।

उल्लेखनीय है कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संयुक्त निदेशक कमलेश शर्मा के खिलाफ भाजपा प्रत्याशी मन्नालाल रावत ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को शिकायत भी की थी। शिकायत में उन्होंने लिखा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के उप निदेशक कार्यालय उदयपुर में पदस्थ कमलेश शर्मा उदयपुर संसदीय क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी ताराचंद मीणा के करीबी हैं और पिछले कुछ दिनों से कमलेश शर्मा उनके पक्ष में गोपनीय तरीके से काम कर रहे हैं। मन्नालाल रावत ने यह भी लिखा कि उदयपुर में संयुक्त निदेशक का पद नहीं होने के बावजूद उनका पदस्थापन उनकी समझ से बाहर है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता/ईश्वर

   

सम्बंधित खबर