जगदलपुर : पांच किलो 300 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपित गिरफ्तार

जगदलपुर, 24 मार्च (हि.स.)। जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पांच किलो 300 ग्राम गांजा के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

शहर के रैन बसेरा गली में दो व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा अपने कब्जे में रखकर परिवहन करने हेतु अपने पास रखे होने की सूचना पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम के द्वारा सूचना के आधार पर रेन बसेरा गली जगदलपुर में दो आरोपितों सलामत अली पिता सफीरुला अली एवं वेद प्रकाश उर्फ गोकुल पिता रूप सिंह सूर्यवंशी के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ गांजा पांच किलो 300 ग्राम जब्त किया। आरोपितों के विरुद्ध आज रविवार को थाना बोधघाट जगदलपुर में धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपितों को न्यायिक रिमांड भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर