छिंदवाड़ाः नामांकन के चौथे दिन सात अभ्यर्थियों द्वारा 10 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत

छिन्दवाडा, 26 मार्च (हि.स.)। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिंदवाड़ा के रिटर्निंग ऑफिसर, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 16-छिंदवाड़ा में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत लोकसभा सदस्य के निर्वाचन के लिये नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन मंगलवार को सात अभ्यर्थियों द्वारा 10 नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

उन्होंने जिन उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किए हैं, उनमें नकुल नाथ द्वारा इंडियन नेशनल कांग्रेस से चार और सुभाष शुक्ला द्वारा निर्दलीय, अरविंद यादव द्वारा निर्दलीय, देवीराम भलावी द्वारा गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, गजानन मडके द्वारा निर्दलीय, उमाकांत द्वारा बहुजन समाज पार्टी व मो.परवेज कुरैशी द्वारा निर्दलीय से एक-एक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये गये हैं।

मंडला से नौ अभ्यर्थियों ने भरा नामांकन

वहीं, मंडला संसदीय क्षेत्र के लिए मंगलवार को नौ अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। बहुजन समाज पार्टी से इन्दर सिंह उइके, निर्दलीय से देवसिंह, घूरसिंह सल्लाम, राकेश ठाकुर एवं डॉ. भावसिंह तेकाम, आपकी अपनी पार्टी (पीपल्स) से सुखदेव सिंह कुशराम तथा इंडियन नेशनल कांग्रेस से ओंकार, भारतीय जनता पार्टी से फग्गनसिंह कुलस्ते तथा स्मार्ट इंडियंस पार्टी से रामकुमार इनवाती द्वारा नामांकन भरा गया है। नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 27 मार्च 2024 नियत है।

शहडोल के लिए एक नाम निर्देशन पत्र हुआ दाखिल

इसी तरह 12 (अ.ज.जा.) शहडोल लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया के चौथे दिन मंगलवार को एक अभ्यर्थी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी तथा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र शहडोल के रिटर्निंग ऑफीसर आशीष वशिष्ठ के समक्ष बहुजन समाज पार्टी के अभ्यर्थी श्री धनीराम कोल ने नामांकन पत्र दाखिल किया।

जबलपुर के लिए के पांच अभ्यर्थियों ने जमा किये नामांकन पत्र

वहीं, जबलपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए मंगलवार को पांच अभ्यर्थियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किये गये हैं। इनमें आशीष दुबे ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार की हैसियत से नाम निर्देशन पत्र के दो सेट दाखिल किये हैं, जबकि राकेश चौधरी ने बहुजन समाज पार्टी, लाल सिंह ने राष्ट्रीय समाज दल (आर), फौजी विजय हल्दकार ने एकम सनातन भारत दल एवं दिनेश यादव ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार की हैसियत से नामांकन पत्र का एक-एक सेट रिटर्निंग अधिकारी को प्रस्तुत किया है।

गौरतलब है कि प्रथम चरण में मध्य प्रदेश के छह संसदीय क्षेत्रों में 19 अप्रैल को मतदान होना है। इसके निर्वाचन की सूचना बुधवार, 20 मार्च को जारी की गई थी। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन बुधवार, 27 मार्च को दोपहर तीन बजे तक अभ्यर्थियों से नामांकन पत्र स्वीकार किये जाएंगे। रिटर्निंग अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों से प्राप्त नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा गुरुवार, 28 मार्च को सुबह 11 बजे से की जाएगी। नामांकन पत्रों की संवीक्षा का काम पूरा हो जाने के तुरंत बाद से अभ्यर्थी अपना नाम वापस ले सकेंगे। नामांकन पत्र 30 मार्च की दोपहर तीन बजे तक वापस लिये जा सकेंगे। नामांकन पत्र वापस लेने की समय-सीमा खत्म होने के बाद निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी और चुनाव चिन्ह आवंटित किये जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

   

सम्बंधित खबर