ई-बसों के विरोध में बस यूनियन आरएसपुरा ने की एक दिवसीय हड़ताल

कहा, रूट पर ई-बसों के चलने से उन्हें हो रहा काफी नुकसान
दिन भर बसें नहीं चलने से यात्रियों और विद्यार्थी रहे परेशान
आरएसपुरा। स्टेट समाचार
जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड की तरफ से आरएसपुरा-जम्मू रूट पर ई-बसों के चलने का बस यूनियन आरएसपुरा के सदस्यों ने विरोध करते हुए मुख्य बस स्टैंड के बाहर जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया और अपनी एकदिवसीय हड़ताल को जारी रखा। हालांकि इस दौरान प्रशासन की तरफ से ई-बसों का प्रबंध किया गया और यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाया गया। वहीं, बस यूनियन के हड़ताल पर चले जाने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और खासकर विद्यार्थी वर्ग को परेशानी झेलनी पड़ी। बस यूनियन के सदस्यों ने सरकार के प्रति रोज जिताया और कहा कि रूट पर ई-बसों के चलने से उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने उनके साथ वादा किया था कि इन बसों को उन क्षेत्रों में चलाया जाएगा जहां पर बसों की कमी है लेकिन सरकार द्वारा अब अपने किए गए वादों का उल्लंघन किया जा रहा है और जहां पर पहले से ही काफी बस चल रही हैं वहां पर भी ई-बसों की सेवा शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार को उनके बारे में भी सोचना चाहिए कि बस मलको ने लोन लेकर अपना कारोबार शुरू किया है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने जल्द से जल्द उनकी मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को तेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अलग-अलग रूट पर पहले से ही ई-रिक्शा तथा अन्य वाहन चलने से बस ऑपरेटर को नुकसान उठाना पड़ रहा है और अब ई-बसों के चलने से उनकी परेशानी और बढ़ गई है। वहीं, इस मुद्दे को लेकर यूनियन तथा प्रशासन के बीच बैठक हुई लेकिन समाचार लिखे जाने तक बस यूनियन के सदस्यों की हड़ताल जारी थी।

 

   

सम्बंधित खबर