लालू प्रसाद के एकतरफा टिकट बंटवारे से एनडीए उम्मीदवारों की जीत का अंतर बढ़ेगा : सुशील मोदी

पटना, 29 मार्च (हि.स.)। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन में लालू प्रसाद ने एकतरफा टिकट बांट कर सहयोगी दलों पर दबाव बढ़ाया है। कांग्रेस को दहाई अंक से नीचे रखकर उसकी औकात बतायी और सीट बंटवारा भी अपनी शर्तों पर किया। इससे महागठबंधन के घटक दल पूर्णिया जैसी कई सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ लड़ते दिखेंगे। इससे एनडीए उम्मीदवारों की जीत का अंतर बढ़ेगा।

सुशील मोदी ने शुक्रवार को यहां कहा कि पप्पू यादव यदि अपनी पसंद की सीट से नामांकन करते हैं, तो आईएनडीआई गठबंधन की मुश्किलें बढेगी। राजनीति में दोस्ताना लड़ाई जैसी कोई बात नहीं होती। चुनाव में सिर्फ जीत या हार होती है। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने पप्पू यादव के लिए राजद का दरवाजा नहीं खोला और कांग्रेस में उनका स्वागत नहीं हुआ। मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग और टिकट बंटवारे में भी अपने बेटे-बेटियों के सुरक्षित राजनीतिक भविष्य का पूरा ध्यान रखा। इसलिए कांग्रेस और पप्पू यादव को झटका दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/चंद्र प्रकाश

   

सम्बंधित खबर