2 देशी अग्निशस्त्र व 2 जिंदा कारतूस बरामद व एक गिरफ्तार

मुंबई,02 अप्रैल (हि. स.)। वसई के पेल्हार थाने की अपराध जांच शाखा की टीम ने अवैध देशी अग्निशस्त्र ले जा रहे आरोपित को गिरफ्तार कर उसके पास से 2 देशी बनावटी अग्निशस्त्र एवं 2 जिन्दा कारतूस जप्त करने में सफलता प्राप्त की।

एपीआई सोपान पाटील को अपने मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मुंबई अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर वसई फाटा में पुल के नीचे एक बिना लाइसेंस वाली देशी अग्निशस्त्र ला रहा है। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और अवैध रूप से अवैध अग्निशस्त्र रखने वाले अभिषेक अनिल यादव (19) को हिरासत कर लिया।जब उसकी दो बार तलाशी ली गई तो उसके पास से 40,000 रुपये कीमत का एक देशी अग्निशस्त्र,1 जिंदा कारतूस,1 फाइटर, 500 रुपये का एक भारतीय मुद्रा नोट मिला,500 रुपये का एक चिंद्रान बैंक ऑफ इंडिया का नोट, 5,000 रुपये का एक वीवो मोबाइल फोन,कुल मिलाकर 45,900 रुपये माल जप्त किया गया है।पुलिस अधिकारी ने कहा कि,आरोपित के खिलाफ पेल्हार थाने में भारतीय शस्त्र अधिनियम की धारा 3, 25 के साथ महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37 (1), (3), 135 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

हिंदुस्थान समाचार/योगेंद्र

   

सम्बंधित खबर