दो आरोपितों को पुलिस ने किया जिला बदर

हरिद्वार, 02 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को निष्पक्ष रूप से कराने के लिए नगर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपितों को जिला बदर किया है। पुलिस ने दोनों को 30 दिनों के लिए जनपद की सीमा में न घुसने की हिदायत के साथ जिले की सीमा से बाहर किया।

पुलिस ने आरोपित रवि भट्ट पुत्र परमेश्वर भट्ट निवासी कुंज गली खड़खडी थाना कोतवाली नगर, हरिद्वार और सौरभ सैनी पुत्र बंटी सैनी निवासी गुसाईं गली भीमगोड़ा कोतवाली नगर हरिद्वार को 30 दिन की अवधि के लिये जिला बदर किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ रजनीकांत/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर