आयोग ने डिप्टी कमिश्नर सौम्य राय को चुनावी ड्यूटी से हटाया, विधायक लवली मैत्र के पति हैं

कोलकाता, 02 अप्रैल (हि.स.)। कोलकाता पुलिस के डीसी (दक्षिण-पश्चिम) सौम्य रॉय को चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया है। वह सोनारपुर दक्षिण की तृणमूल विधायक लवली मैत्र के पति हैं। 2021 के विधानसभा चुनाव से पहले भी सौम्य को चुनाव प्रक्रिया से हटा दिया गया था। लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने फिर वही कदम उठाया है। मंगलवार को आयोग ने उन्हें पद से हटाने की जानकारी दी है।

आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र भेजकर सौम्य को हटाने की जानकारी दी है। इसमें कहा गया कि आईपीएस सौम्य को तुरंत कोलकाता पुलिस के दक्षिण-पश्चिम डिवीजन (बेहाला) के डीसी पद से हटाकर गैर-चुनावी पद पर रखा जाना चाहिए। जिस पद पर उनका तबादला किया जाएगा, उसका चुनाव प्रक्रिया से कोई लेना-देना नहीं होगा।

आयोग ने यह भी कहा कि सौम्य के तबादले से खाली हुए पदों को भरने के लिए राज्य को तीन योग्य अधिकारियों के नाम भेजने होंगे। आयोग ने तीन अप्रैल को दोपहर तीन बजे तक राज्य से तीन नाम मांगे हैं।हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश /गंगा

   

सम्बंधित खबर