कांग्रेस के टिकट घोटाले की जांच हो : पीयूष

गुवाहाटी, 03 अप्रैल (हि.स.)। असम सरकार के सूचना जनसंपर्क आदि मामलों के मंत्री पीयूष हजारिका ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा टिकट के बंटवारे में हुए कथित घोटाले के आरोपों की जांच करने की मांग की है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में व्याप्त भ्रष्टाचार आखिरकार उजागर हो ही गया। मंत्री हजारिका आज शिवसागर जिले में एक चुनावी कार्यक्रम में भाग लेने के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत कर रहे थे। एक प्रश्न के उत्तर में हजारिका ने कहा कि कांग्रेस के उम्मीदवार तपन गोगोई ढाई लाख से अधिक मतों के अंतर से चुनाव जीतेंगे।

उन्होंने कहा कि जहां कांग्रेस उम्मीदवार गौरव गोगोई के चुनावी कार्यक्रमों में 50 से 100 तक लोग जमा होते हैं, वहीं उनके (पीयूष के) कार्यक्रम में कम से कम एक हजार लोग जुटते हैं। उन्होंने कहा कि दिनभर में वे 10 से अधिक कार्यक्रमों में भाग लेते हैं। इस प्रकार हर दिन 10 हजार से अधिक लोगों से मिलते हैं।

उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने भाजपा उम्मीदवार को वोट देने का मन बना लिया है। इस दौरान मंत्री हजारिका ने पत्रकारों के कई प्रश्नों के सीधे-सीधे उत्तर दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर