मुकेश सहनी महागठबंधन में शामिल, वीआईपी को मिली तीन लोकसभा सीट

पटना, 5 अप्रैल (हि.स.)। महागठबंधन में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) शुक्रवार को शामिल हो गई है। इसके साथ ही राजद से पार्टी को लोकसभा चुनाव के लिए तीन सीटें मिली हैं। राजद ने उन्हें वैसी तीन सीटें दी हैं, जहां से राजद को सटीक उम्मीदवार नहीं मिल रहे थे।

मुकेश सहनी के महागठबंधन का हिस्सा बनने के बाद प्रेस कांफ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद को आईएनडीआईए गठबंधन में हुई सीट शेयरिंग में 26 सीटें मिली थीं, उनमें से 3 सीटें वीआईपी को दी गयी है। वीआईपी पार्टी को गोपालगंज, झंझारपुर और मोतिहारी सीट देने का फैसला लिया गया है।

मुकेश सहनी महागठबंधन से मुजफ्फरपुर, दरभंगा और खगड़िया सीट चाह रहे थे लेकिन मुजफ्फरपुर सीट पहले से ही कांग्रेस को दी जा चुकी थी। दरभंगा और खगड़िया उन्हें मिली नहीं। हालांकि मुकेश सहनी ने राजद को वैशाली के लिए भी बार-बार मनाने की कोशिश की, लेकिन हाथ कुछ न आया। ऐसे में मुकेश सहनी को जो तीन सीटें मिली हैं उनमें से एक सीट भी उनके पसंद की नहीं बताई जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ चंदा/वीरेन्द्र

   

सम्बंधित खबर