आईआईटी दिल्ली के सेवानिवृत्त प्राध्यापक डॉ. किरण सेठ ने विद्यार्थियों को ब्लैक होल थ्योरी को सरल भाषा में समझाया

अररिया 05 अप्रैल(हि.स.)। आईआईटी दिल्ली के सेवानिवृत प्राध्यापक डॉ. किरण सेठ अपनी गौरवशाली यात्रा के क्रम में शुक्रवार को अररिया कॉलेज पधारे।जहां राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा ने अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों के बीच उन्होंने ''ब्लैक होल'' की थ्योरी को सरल शब्दों में समझाया।

उन्होंने कहा कि हम केवल 7 फीसदी ही देख सकते हैं। 93 फीसदी चीजों को नहीं देख सकते हैं। डॉ किरण सेठ सेवानिवृत्ति के बाद से भारत की गौरवशाली विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाने व देशवासियों में साइकिल के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से भारत भ्रमण पर निकले हैं। जम्मू कश्मीर पहुंचकर वे अपनी इस यात्रा का समापन करेंगे। अररिया कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अशोक पाठक ने ऐसे महान विभूति का अररिया में आना महत्वपूर्ण बताया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/चंदा

   

सम्बंधित खबर