बलरामपुर : दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता कर सकेंगे होम वोटिंग

बलरामपुर, 5 अप्रैल (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रिमिजियुस एक्का के मार्गदर्शन में जिले में लोकसभा निर्वाचन की तैयारियां जारी हैं।

इसी क्रम में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एक्का ने बुजुर्गों एवं दिव्यांगजनों को दी जा रही होम वोटिंग की सुविधा का लाभ जरूरतमंद लोगों तक अवश्य पहुंचाने अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाक मतपत्र के माध्यम से घर पहुंच मतदान की सुविधा दी जा रही है। प्रभारी अधिकारी डाक मतपत्र ने बताया कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए प्रारूप 12घ में आवेदन भरकर बीएलओ को देना होगा। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल है। प्रारूप बीएलओ के पास उपलब्ध हैं, उनसे संपर्क कर प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ गायत्री प्रसाद

   

सम्बंधित खबर