उम्मीदवारों के नामांकन की जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

नामांकन तिथि के समाप्ति के पश्चात, उम्मीदवारों द्वारा किए गए नामांकन पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने दी जानकारी

किशनगंज,05अप्रैल(हि.स.)। सामान्य प्रेक्षक राजेन्द्र विजय राव निम्बालकर की मौजूदगी में शुक्रवार को जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रेसवार्ता का आयोजित किया गया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि तक विभिन्न दलों के 15 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।

उन्होंने बताया कि जदयू से मुजाहिद आलम, कांग्रेस से मो जावेद, बीएसपी से से बाबुल आलम, एआईएमआईएम से अख्तरुल ईमान, राष्ट्रीय समाज पक्ष से सैफुज जमा भारतीय व निर्दलीय में मो गुफरान जमाली, छोटे लाल महतो, मो. जाफर हुसैन, दिलीप पासवान, प्रदीप बैठा, मो. कौसर परवेज, रवि कुमार रॉय, विदेशी ऋषिदेव, विश्वनाथ टुडू व हसेरुल ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है। डीएम ने बताया कि 26 अप्रैल को द्वितीय चरण में मतदान की तिथि निर्धारित है। अभ्यर्थियों का नामांकन 28 मार्च से 4 अप्रैल तक निर्धारित था।

हिन्दुस्थान समाचार/धर्मेन्द्र/गोविन्द

   

सम्बंधित खबर