ड्रग्स के साथ दो महिलाओं समेत चार तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी, 05 अप्रैल (हि.स.)। असम पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए ड्रग्स के साथ दो महिला समेत चार तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नगालैंड के डिमापुर स्थित ड्रग्स तस्करों का समूह गुवाहाटी के आदाबाड़ी स्थित ब्रह्मपुत्र लॉज में डेरा डाले हुए था। जहां से ड्रग्स तस्कर गुवाहाटी के आज़ारा, मिर्ज़ा और दक्षिण कामरूप के अन्य इलाके में नशीले पदार्थों की आपूर्ति करता है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया है कि पुख्ता जानकारी के आधार पर लॉज के रूम नंबर 102 में एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर 17 साबुनदानी में छिपाकर रखे गये हेरोइन को जब्त किया गया। हेरोइन का वजन 257 ग्राम बताया गया है।

पुलिस अभियान के दौरान कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें दो पुरुष और दो महिलाएं हैं। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू की है।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान जादव भवाल ( 42), भास्वती गोवाला (45), प्रियंका दास (30) तथा देबा दास (19) के रूप में किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ श्रीप्रकाश/अरविंद

   

सम्बंधित खबर