दुर्गापुर में दिलीप घोष को देखकर लगे गो बैक के नारे, आपस में भिड़े तृणमूल-भाजपा कार्यकर्ता

कोलकाता, 08 अप्रैल (हि.स.) । बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार दिलीप घोष के खिलाफ दुर्गापुर में गो बैक के नारे लगाए गए हैं। इसे लेकर तनाव फैल गया और भाजपा तथा तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गए। हालात को संभालने के लिए बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। भाजपा उम्मीदवार दिलीप दुर्गापुर के फुलझोर चौराहे पर ''चाय पर चर्चा'' में शामिल होने गए थे। वह एमएमसी टाउनशिप क्षेत्र के सुबह के दौरे के बाद कार्यक्रम में शामिल हुए। आरोप है कि दिलीप के पहुंचने के बाद ''वापस जाओ'' के नारे लगाए गए। ''जय बांग्ला'' का नारा भी लगाया गया।

इसके बाद चौराहे पर तनाव फैल गया। तृणमूल और बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। दिलीप को सेंट्रल फोर्स के जवान मौके से ले गए। दिलीप को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ''वाइपो चोर, पीसी चोर, तृणमूल में सब चोर'' जैसे नारे लगाते हुए इलाके से निकलते देखा गया। दोनों गुटों के बीच झड़प को रोकने के लिए दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने की पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस को भी घेर कर विरोध प्रदर्शन किया गया। बाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर धरना दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

   

सम्बंधित खबर