होम वोटिंग के साथ लोकसभा चुनाव का हुआ आगाज, 55 पोलिंग पार्टियों हुई रवाना

गोपेश्वर, 08 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा चुनाव के अंतर्गत होम वोटिंग के लिए सोमवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर से 55 पोलिंग पार्टियां रवाना हुईं।

चमोली जिले की तीनों विधानसभा में 86 दिव्यांग और 259 वरिष्ठ नागरिकों सहित कुल 345 मतदाता होम वोटिंग से आज मतदान करेंगे। जिसमें बदरीनाथ विधानसभा क्षेत्र में 111, थराली विधानसभा में 116 और कर्णप्रयाग विधानसभा में 118 मतदाता शामिल हैं। होम वोटिंग के लिए बदरीनाथ विधानसभा में 19, थराली विधानसभा के लिए 14 तथा कर्णप्रयाग विधानसभा के लिए 22 सहित कुल 55 पोलिंग पार्टियां घर-घर भेजी गई है। किसी कारण से जो लोग आज छूट जाएंगे, उनको 10 अप्रैल को मतदान कराया जाएगा।

पोलिंग पार्टियां रवाना होने के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, नोडल अधिकारी कार्मिक अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, एआरओ आरके पांडेय, एआरओ एसके पांडेय, एआरओ अबरार अहमद आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/जगदीश/सत्यवान/रामानुज

   

सम्बंधित खबर