मुस्लिम कमेटी नें ईद पर सुविधाओं की मांग

बरेली, 8 अप्रैल (हि.स.) । ईद पर व्यवस्थाए दुरुस्त कराने कों लेकर मुस्लिम प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला। ईद मिलन समारोह को लेकर मुस्लिम कमेटी नें नगर आयुक्त से मिलकर इस्लामियां ग्राउंड पर ईद के मौके पर सुविधाओं की मांग की। आने वाली ईद पर मुस्लिम कमेटी की ओर से इस्लामिया के मैदान पर मेला लगता हैं। जिसको लेकर शहदाना वली वेलफेयर सोसाइटी के सचिव वसी अहमद और अध्यक्ष अब्दुल वाजिद के नेतृत्व में मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त से मिला।

उन्होंने कहा कि इस्लामिया मैदान पर साफ सफाई की व्यवस्था कराई जाए इसके अलावा पेयजल व शौचालय के लिए मोबाइल शौचालय की व्यवस्था की जाए। कूड़ा करकट और मच्छर के बचाव के लिए दवाई के छिड़काव की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अब्दुल वाजिद खान नूरी, वसी अहमद वारसी, सैफ कुरेशी पाशा मियां निजामी, सलीम सुब्हानी मिर्जा शाहाब बेग,सलीम रजा, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर