चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां दंतेश्वरी के मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं का लगा रहा तांता

दंतेवाड़ा, 9 अप्रैल (हि.स.)। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के मंदिर में चैत्र नवरात्र के पहले दिन हजारों श्रद्धालुओं का तांता लगा रह, दूर-दराज से भक्त माता के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं। सुबह से ही मंदिर के गर्भगृह से लेकर मुख्य द्वार तक माता के भक्तों का तांता लगा हुआ है। आज मंगलवार को मंदिर में करीब 03 हजार से ज्यादा आस्था के ज्योत जलाए गए हैं। वहीं जगदलपुर में स्थित मां दंतेश्वरी के मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और महाराष्ट्र से भी श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचे हुए हैं। सुबह से ही भक्त माता के दरबार पहुंचने का क्रम जारी रहा। जगदलपुर में करीब 2500 से मनोकामना ज्योत जलाए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/ राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर