श्रद्धालुओं से न हो दुर्व्यवहार, उन्हीं के लिए ही आप ड्यूटी पर हैं तैनात

- नवरात्र मेला ड्यूटी में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों को जिलाधिकारी ने दिए आवश्यक दिशा निर्देश

मीरजापुर, 10 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने मंगलवार को विंध्याचल प्रशासनिक भवन में ड्यूटी में लगे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर मेला को सकुशल ढंग से संपन्न कराने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने समस्त जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटाें एवं पुलिस अधिकारी तथा संबंधित कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र में मेला संबंधी आई ऋुटियों का निराकरण स्थल पर स्वयं उपस्थित रहकर तत्परता से करें।

उन्होंने कहा कि आगामी दिवसों में पूरे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ेगी। यह ध्यान रखा जाए कि श्रद्धालुओं से किसी प्रकार का दुर्व्यवहार ना हो, आप उनके लिए ही ड्यूटी पर तैनात हैं। उन्होंने कहा कि अति महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थल पर तैनात सभी अधिकारी सजग रहें और स्थिति पर सर्तक दृष्टि रखें। बिना प्रतिष्थानी की प्रतीक्षा किए कोई भी अधिकारी अपनी ड्यूटी स्थल नहीं छोड़ेंगे।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लालबहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सीएल वर्मा समेत सभी जोनल, सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी एवं अध्यक्ष विंध्य पंडा समाज पंकज द्विवेदी आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

   

सम्बंधित खबर