जन कल्याण संगठन की तरफ से महापंचायत का किया गया आयोजन

आरएस पुरा। स्टेट समाचार
जन कल्याण संगठन की तरफ से बुधवार को कस्बे की महात्मा गांधी पार्क में महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें शरणार्थी परिवारों को उनकी जमीनों का मालिकाना हक देने के साथ-साथ शरणार्थी परिवारों के समक्ष आ रही समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर जन कल्याण संगठन के सदस्यों की तरफ से महात्मा गांधी पार्क से लेकर एसडीएम कार्यालय तक एक रैली निकाली गई। संगठन के अध्यक्ष एवं संस्थापक विनोद कुमार की अध्यक्षता में निकाली गई इस रैली के दौरान समाज सेवक नरेंद्र शर्मा, पूर्व सरपंच स्वर्ण लाल, अजय कुमार सुभाष चंद्र के साथ-साथ सैकड़ो की संख्या में महिलाएं मौजूद रही। इस मौके पर समाज सेवक नरेंद्र शर्मा ने कहा कि जनकल्याण संगठन की तरफ से लगातार शरणार्थी परिवारों के समक्ष आ रही समस्याओं को उठाया जा रहा है और मांग की जा रही है कि इन परिवारों को उनकी जमीनों का मलिकाना हक दिया जाए। इसके अलावा मांग की जा रही है कि सीमावर्ती क्षेत्र में भी केंद्रीय विद्यालय स्कूल खोला जाना चाहिए ताकि सीमावर्ती विद्यार्थियों को भी बेहतर शिक्षा मिल सके। इसके अलावा सचेतगढ़ क्षेत्र में सरकारी डिग्री कॉलेज की सुविधा भी होनी चाहिए। संगठन के संस्थापक विनोद ने कहा कि आज एक सांकेतिक आंदोलन किया गया है और अगर फिर भी सरकार ने इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में संगठन की तरफ से एक और महापंचायत बुलाई जाएगी। इस अवसर पर अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखें!

   

सम्बंधित खबर