जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है : योगी

गूंजे माता वैष्णो, बाबा बर्फानी, माता सुकराला के जयघोष

जम्मू-कश्मीर के लोगों को दिया चुनाव के बाद अयोध्या आने का निमंत्रण

अब भारत में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें उसका हाथ नहीं 

राम मंदिर को लेकर कहा-जब अच्छी सरकार बनती है तो पांच सौ वर्षों का इंतजार भी खत्म हो जाता है 

 कठुआ। स्टेट समाचार

लोकसभा चुनाव में उधमपुर संसदीय सीट के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डा. जितेंद्र सिंह के प्रचार में जान फूंकने आए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और भाजपा के फायरब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले के लिए भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि जब जम्मू-कश्मीर की बात होती है तो स्वतंत्र भारत के नारे 'जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है' गूंजते हैं। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इस सपने (अनुच्छेद 370 को निरस्त करना) को पूरा करने के लिए खुद को बलिदान कर दिया, लेकिन कोई भी सरकार ऐसा नहीं कर सकी। बुधवार को सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर के जिला कठुआ के जिला खेल मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं। सीएम योगी कठुआ नें भाजपा उम्मीदवार एवं केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह के पक्ष में प्रचार के लिए पहुंचे। उन्होंने इस दौरान लोगों से डॉ. जितेंद्र सिंह को विजयी बनाने और केंद्र में फिर मोदी सरकार बनाने के लिए अपना समर्थन देने की अपील की। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 को खत्म कर आतंकवाद को खत्म किया है। अब दिल्ली का लाल किला हो या श्रीनगर का लाल चौक, चारों ओर विकास हो रहा है। योगी ने कहा, मैं प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभारी हूं कि उन्होंने आतंकवाद को खत्म कर दिया है और यह सुनिश्चित किया है कि चाहे दिल्ली का लाल किला हो या श्रीनगर का लाल चौक, हर जगह उत्साह और उमंग है क्योंकि यह क्षेत्र अब  विकास की मुख्य धारा से जुड़ गया है। सीएम योगी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा, उन लोगों से पूछिए जो देश के विभाजन के लिए जिम्मेदार थे, कांग्रेस ने 1947 में आजादी से एक दिन पहले देश का दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन किया था।  यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब अच्छी सरकार बनती है तो पांच सौ वर्षों का इंतजार भी खत्म हो जाता है। इससे उन्होंने श्री राम मंदिर के निर्माण की ओर इशारा किया।  सीएम योगी ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि पहले लोग अयोध्या का नाम लेने से भी लोग कतराते थे। उन्होंने कहा, जो एक्सीडेंटल हिंदू हैं उन्होंने राम और कृष्ण को ही नकार दिया था। पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद जब अयोध्या गया तो लोगों ने कहा कि आपके यहां आने से कुछ लोग नाराज हो सकते हैं, तो मैंने जवाब दिया कि लोगों के नाराजगी को देखते हुए क्या वह अपनी आस्था छोड़ दें, लोक आस्था को नकार दें। उन्होंने लोगों से पूछा, क्या कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण करवा सकती थी। कांग्रेस कहती है कि राम हुए ही नहीं कृष्णा हुए ही नहीं। सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, चुनाव हो जाएंगे तो आप लोगों को अयोध्या आने की योजना बनानी चाहिए। अब अयोध्या आने में कोई समस्या नहीं है। जो कुछ वर्ष पहले गया होगा उसे समस्या हुई होगी। अब सब बदल गया है। अयोध्या में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है। यूपी में कोई गड़बड़ी करता है तो हम संकोच नहीं करते हैं। सीएम योगी ने कठुआ में आयोजित जनसभा में मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा के देश में एक मजबूत सरकार ने लोगों को कई सुविधाएं दीं। 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिला। स्वास्थ्य की सुविधाएं भी नागरिकों को दिया जा रहा है। अब देश में पटाखा भी फूटता है तो पाकिस्तान सफाई देता है कि इसमें उसका हाथ नहीं है क्योंकि उसे पता है कि अब भारत में मजबूत सरकार है। उन्होंने इस दौरान मोदी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई और कांग्रेस पर करारा जुबानी प्रहार किया। सीएम योगी ने कहा पहले सनातनी लोगों की आस्था से हमेशा खिलवाड़ किया गया। कांग्रेस ने हमारे आराध्यों के अस्तित्व पर सवाल खड़ा कर देशवासियों को निराश किया है।  उन्होंने कहा जिस ब्रिटेन ने कई दशकों तक देश पर राज किया उस ब्रिटेन को पीछे कर हम दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि अब देश को आगे बढऩे का समय है। भारत को तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनना होगा।  सीएम योगी ने कहा कि मैं आज यहां भारत के निर्माण के लिए पहुंचा हूं मोदी जी को तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बने और डॉक्टर जितेंद्र सिंह को लगातार तीसरी बार सांसद बनाने के लिए आपके समक्ष आया हूं।  भाजपा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र सिंह ने स्वागत भाषण दिया। इसके बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपना संबोधन शुरू किया। उन्होंने माता वैष्णो, बाबा बर्फानी, माता सुकराला के जयघोष लगाए।  मंच पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ केंद्रीय मंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी डॉ जितेंद्र सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना, जम्मू-कश्मीर लोकसभा क्लस्टर सीटों के प्रभारी निर्मल सिंह सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। डॉ जितेंद्र सिंह ने सीएम योगी को पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। 

   

सम्बंधित खबर