प्रशासनिक इन्तजाम के बीच झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ

झंझारपुर संसदीय क्षेत्र 07 में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ झंझारपुर संसदीय क्षेत्र 07 में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ झंझारपुर संसदीय क्षेत्र 07 में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ झंझारपुर संसदीय क्षेत्र 07 में नामांकन प्रक्रिया प्रारम्भ

मधुबनी,12 अप्रैल, (हि.स.)। जिला के झंझारपुर संसदीय क्षेत्र संख्या 07 में शुक्रवार से नामांकन दाखिल करने की प्रकिया शुरू हो गयी है। झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में सात मई को मतदान होना है। निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक कर लोक सभा आम निर्वाचन की तैयारी की समीक्षा की।

डीपीआरओ परिमल कुमार ने बताया कि जिला निर्वाचन कोषांग द्वारा शुक्रवार से झंझारपुर में नामांकन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।नामांकन की अंतिम तिथि 19 अप्रैल तक है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने समाहरणालय स्थित एनआईसी के वीसी कक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक कर लोकसभा आम निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा की।

डीएम ने झंझारपुर संसदीय लोकसभा निर्वाचन के नाम निर्देशन से संबंधित कार्यक्रम सार्वजनिक किया। नामांकन अधिसूचना के साथ प्रारंभ तिथि 12 अप्रैल है। नामांकन करने की अंतिम तिथि19 अप्रैल है।नामांकन पत्रों के संवीक्षा(स्क्रूटनी) करने की अंतिम तिथि-20 अप्रैल शनिवार है और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 अप्रैल सोमवार है। चुनाव चिह्न प्रतीक आवंटन की तिथि भी 22 अप्रैल है।झंझारपुर संसदीय क्षेत्र में मतदान की तिथि 7 मई मंगलवार को है।

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में छह विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसमें कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2035 है। झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 19,86 हजार 640 है, जिसमें पुरूष मतदाता दस लाख छत्तीस हजार सात सौ बहत्तर हैं। महिला मतदाता की संख्या 9,97862 व अन्य की संख्या-अट्ठासी बताया।झंझारपुर संसदीय क्षेत्र के लोहना मतदान केंद्र का डीएम व एसपी सहित अन्य पदाधिकारियों ने भौतिक सत्यापन निरीक्षण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/डाॅ लम्बोदर /चंदा

   

सम्बंधित खबर