उप्र में 12 अप्रैल तक 14367.38 लाख रुपये के मादक पदार्थ समेत नकदी जब्त

लखनऊ, 13 अप्रैल (हि.स.)। आदर्श आचार संहिता के अनुपालन में उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों एवं उड़नदस्ते लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। इसके तहत 12 अप्रैल तक कुल 14367.38 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं, मुफ्त उपहार और नकदी जब्त हुई है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने शनिवार को यह बताया कि लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद पूरे प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। इसका पालन करते हुए आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों ने 12 अप्रैल को कुल 278.66 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातु व नगदी आदि जब्त किया। इसमें 16.94 लाख रुपये नकद धनराशि, 67.26 लाख रुपये कीमत की 22912.60 लीटर शराब, 70.67 लाख रुपये कीमत की 44833.90 ग्राम ड्रग, 103.12 लाख रुपये कीमत की 1449.65 ग्राम बहुमूल्य धातुएं एवं 20.66 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

प्रमुख जब्ती में जनपद बाराबंकी की हैदरगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 250 ग्राम ड्रग तथा जनपद मिर्जापुर की मिर्जापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 12.50 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 65 ग्राम ड्रग पकड़ी गयी। जनपद बांदा की बांदा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 55.45 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 792.09 ग्राम बहुमूल्य धातु एवं 10.09 लाख रुपये नकद तथा जनपद गोरखपुर की गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 47.67 लाख रुपये अनुमानित कीमत की 657.56 ग्राम बहुमूल्य धातु पकड़ी गयी।

उल्लेखनीय है कि 12 अप्रैल तक कुल 14367.38 लाख रुपये कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किये हैं। इसमें 2393.09 लाख रुपये नकद धनराशि, 3480.68 लाख रुपये कीमत की शराब, 5361.92 लाख रुपये कीमत की ड्रग, 1981.05 लाख रुपये कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1150.62 लाख रुपये कीमत की अन्य सामग्री जब्त की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित

   

सम्बंधित खबर